Noida में Students पर गिरी School की दीवार, Yogi Adityanath ने दिया जांच का आदेश | वनइंडिया हिंदी

2018-12-17 107

Noida: 2 children die after wall of a school collapsed in sector-49 police station limits. CM Yogi Adityanath ordered a probe. He has directed G B Nagar Dist Magistrate to oversee rescue & relief operations & announced that the injured be provided adequate medical aid.

सोमवार की सुबह नोएडा के सेक्टर-49 में स्थित एक प्ले स्कूल की दीवार गिर जानें से दो स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों का इलाज नजदीक के निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर निर्माण चल रहा था। पीछे मिट्टी से मिट्टी भराई हो रही थी। मिट्टी का दबाव पड़ने पर दीवार गिर गई और ये बड़ा हादसा हो गया।

#YogiAdityanath #Students #WallCollapse

Videos similaires